November 23, 2024, 1:36 pm
spot_imgspot_img

गणगौरी अस्पताल में डायफ्रामेटिक हर्निया से पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन

जयपुर। प्रदेश के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय गणगौरी अस्पताल में डायफ्रामेटिक हर्निया बीमारी से ग्रसित एक मरीज का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई है, यह ऑपरेशन लैप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी विभाग के आचार्य डॉ. अमित जैन की टीम के द्वारा किया गया। डॉ. जैन ने बताया कि करौली निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति के डायफ्रामेटिक हर्निया बीमारी से परेशान था, इससे पूर्व में मरीज के खाने की नली के कैंसर का चीरे से ऑपरेशन हो रखा था, साथ ही डायफ्रामेटिक हर्निया से पीड़ित था, मरीज को सांस लेने में तकलीफ के साथ छाती में तेज दर्द की शिकायत थी।

जटिल सर्जरी होने के दौरान मरीज की सर्जरी करना भी चुनौतीपूर्ण था क्यूंकि अधिकांश इस तरह की सर्जरी बड़े अस्पतालों में कि जाती है, मरीज को भर्ती कर जांच की गई, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन कर स्वस्थ स्थिति में चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ऑपरेशन टीम में एनस्थिसिया विभाग के डॉ. चटर्जी, डॉ. हरप्रीत, डॉ. हर्ष, सर्जरी विभाग के रेजीडेन्ट्स और डॉ. संजय, डॉ. मुकेश एवं डॉ. कमलेश शामिल थे। ऑपरेशन करने वाली टीम को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने बधाई दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles