जयपुर। दिगम्बर जैन धर्मावलंबी 13 सितंबर को सुगंध दशमी मनाएंगे। मंदिरों में अष्ट कर्म के नाश करने के लिए अग्नि पर धूप खेई जाएगी। जैन मंदिरों में जैन दर्शन, तीर्थंकरों के जीवन चरित्र पर आधारित ज्ञानवर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां सजाई जाएगी। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की टीम झांकियों का अवलोकन कर पुरस्कार के लिए चिन्हित करेगी। राजधानी के 20 से अधिक दिगंबर जैन मंदिरों में झांकियां सजाई जाएगी । मंदिरों पर बिजली की विशेष सजावट की जाएगी।
मनिहारों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर बडा दीवान जी में महिला जागृति संघ द्वारा राजमहल से जंगल की ओर, सिद्धार्थ नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी (खंडाकान) में जैन धर्म आदिनाथ काल से वर्तमान तक, बापूनगर के गणेश मार्ग स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय में नंदीश्वर द्वीप, ज्ञान तीर्थ टोडरमल स्मारक ट्रस्ट में संस्कार, जवाहर नगर के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में नवग्रह जिनालय तथा आदर्श नगर के मुल्तान दिगम्बर जैन मंदिर में भरत चक्रवर्ती के सोलह सपनें की झांकी सजाई जाएगी।