जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में स्थित हनुमान जी मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ के दौरान हनुमान जी मंदिर को फूलों से सजाया गया और सभी ने सुंदरकांड पाठ किया। कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा संस्थान के अधिकारियों चिकित्सकों और कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने हनुमान जी महाराज की आरती की।
महासचिव राहुल अग्रवाल ने बताया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में सुंदरकांड पाठ और महाप्रसादी का आयोजन संस्थान के कर्मचारी संघ द्वारा हर वर्ष बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता है, जिसमें संस्थान में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का सहयोग होता है। इस महाप्रसादी में लगभग दो हजार से अधिक संस्थान के चिकित्सको, शिक्षकों विद्यार्थियों,अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंगत प्रसादी ली।
कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा, संयुक्त निदेशक जेपी शर्मा, उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार गुप्ता एवं मोहन लाल मीणा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तरुण निमिवाल, महासचिव राहुल अग्रवाल, संगठन सचिव कृष्ण गोपाल कुमावत, कोषाध्यक्ष मनजीत, कार्यालय सचिव अरविंद झा, रजत शर्मा, फूलचंद मीणा, केशव सैनी, विकास सिंह, गजराज, क्षितिज, लेखराज के साथ संघ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।