September 8, 2024, 7:39 am
spot_imgspot_img

सुनील अग्रवाल फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष मनोनीत

जयपुर। फोर्टी संरक्षक,सूरजाराम मील व आई सी अग्रवाल द्वारा सुनील अग्रवाल को फोर्टी यूथ विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वह यूथ विग की पूर्व कार्यकारिणी में सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे थे जिसका निर्वहन सफलतापूर्वक किया ।

फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने यूथ विंग अध्यक्ष पद पर सुनील अग्रवाल को पदनामित करते हुए नए शुभकामनाएं दी व शीघ्र ही कार्यकारिणी गठन करने का अनुमोदन किया। फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल का कहना है कि फोर्टी की तरह यूथ विंग भी प्रदेश के युवा उद्यमियों का सबसे बड़ा और प्रभावशाली संगठन है। जितना बड़ा यूथ विंग संगठन है, इसके नेतृत्व की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है।

उम्मीद है यूथ विंग अध्‍यक्ष राजस्थान के युवा उद्यमियों की आवाज बनेंगे। सुनील अग्रवाल ने यूथ विंग अध्‍यक्ष का कार्यभार संभालते हुए कहा कि यूथ विंग की प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए इसके नेटवर्क को जिले से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लेकर जाने का लक्ष्य है। बजट में प्रस्तुत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन यूथ स्किल डेवलपमेंट की सराहना करते है उनके इस विजन को सजीव रूप देने हेतु फोर्टी यूथ विंग पूर्णतः सहयोग एवं हर संभव प्रयत्न करेगा।

हम सरकार की योजनाओं को युवा उद्यमियों तक पहुंचाएंगे और सरकार से युवा उद्यमियों की समस्याओं का समाधान भी कराने का प्रयास करेंगे। फोर्टी वुमन विंग महासचिव ललिता कुच्छल , संयुक्‍त सचिव प्रशांत शर्मा और फोर्टी यूथविंग उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने भी माला और दुपट्टा पहनाकर यूथ विंग अध्‍यक्ष बनने की बधाई दी। यूथ विंग अध्‍यक्ष( रमाला ग्रुप) हेल्‍थकेयर, माइंस और जेम्‍स- ज्वेलरी इंडस्‍ट्री से पिछले 20 साल से जुड़े हुए हैं। फोर्टी के सभी कार्यक्रमों में इनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles