जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह जुलाई को अपहरण की वारदात में वांछित चल रहा मुख्य आरोपी सुनील उर्फ सांगवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात मे प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन और आरोपी के एक अन्य साथी विक्रम सिंह से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने अपहरण की घटना के दौरान पीड़ितों की छीनी गई कार को भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रागनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह जुलाई को अपहरण की वारदात में वांछित चल रहा मुख्य आरोपी सुनील उर्फ सांगवान निवासी नैनवा चाकसू जयपुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने विक्रम सिंह और रिषभ चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि छह जुलाई को चार युवक तरुण मेवाडा, हर्ष जांगिड़, हिमांशु पटवा, यशपाल सिंह यूटूबर का काम करते थे। आरोपित सुनिल उर्फ सांगवान भी ऑन लाइन यूटुबर में सक्रिय था। जिसको तरूण मेवाड़ा के खाता में पैसे होने की जानकारी थी। इस कारण तरूण मेवाड़ा को आरोपी सुनिल उर्फ सांगवान ने चिन्हित करते हुए फिरौती के लिए अपहरण की वारदात को अंजाम दिया तथा बंधक बनाकर जंगल में ले जाकर तरूण मेवाड़ा के खाता से ढाई लाख रूपये क्रिप्टो करेन्सी तथा 50 हजार रूपये ऑन लाईन लूडो गैम के खाता में ट्रान्सफर कर लिये।
स्थाई वारंटी सपूडा गिरफ्तार
आदर्श नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग न्यायालयों से 9 स्थाई वारंट में वांछित चल रहा स्थाई वारंटी उम्मेद सिंह उर्फ सपूडा निवासी मलारना जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है और कई सालों से फरार चल रहा था। इसके अलावा आरोपित पुलिस थाना सदर जिला दौसा का हिस्ट्रीशीटर है।