November 22, 2024, 12:39 pm
spot_imgspot_img

सनस्टोन ने शुरू किया अभूतपूर्व प्लेसमेंट अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम, जो एजुकेशन और स्टूडेंट्स की सफलता को नए मानक देगा

जयपुर। सनस्टोन ने एक नए इनोवेटिव ‘प्लेसमेंट अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम (पीएपी)’ के शुरूआत की घोषणा की है। यह प्रोग्राम एजुकेशन और जॉब के बीच तालमेल को बढ़ाएगा, जिसकी काफी कमी दिखने को मिलती है। सनस्टोन ने पूरे देश के 35 से अधिक कॉलेजों और युनिवर्सिटियों से साझेदारी कर उनके स्टूडेंट्स को सबसे खास प्रोफेशनल बनाने का जिम्मा उठाया है, जिनकी कम्पनियों में काफी मांग होगी।

आज तेजी से बदलते दौर में थियारी से आगे बढ़ कर एजुकेशन को प्रैक्टिकल अनुभव देने योग्य बनाना होगा। इससे साफ तौर पर बेहतर जॉब मिलने के अवसर बढ़एगे। ऐसे में यह जरूरी है कि एजुकेशन देने में अधिक अकाउंटेबिलिटी हो और यह वाकई बेहतर रिजल्ट देगा। इसीकी खास पहल करते हुए सनस्टोन ने प्लेसमेंट अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम शुरू किया है, जो सनस्टोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एसएसएम) और सनस्टोन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी (एसएसटी) में उपलब्ध है।

सनस्टोन के प्लेसमेंट अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम के साथ पूरे देश में हायर एजुकेशन के 35 से अधिक बेहतरीन संस्थानों में एमसीए, बीसीए और बी.टेक जैसे टेक्निकल डिग्री प्रोग्राम और एमबीए और बीबीए जैसे मैनेजमेंट डिग्री प्रोग्राम चलते हैं , जो स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री-रेडी बनाते हैं।

पीएपी स्टूडेंट्स से एक बेजोड़ वादा करता है – प्लेसमेंट या फिर 100 प्रतिशत फ़ीस वापस’। प्रोग्राम में प्लेसमेंट के कई अवसर मिलने, प्री-प्लेसमेंट में हर संभव सहायता मिलने और 50 से अधिक डोमेन में जॉब के लिए ट्रेनिंग की गारंटी दी जा रही है। इस तरह हर स्टूडेंट् के लिए एक सफल करियर का रास्ता बनता है।

सनस्टोन के को-फाउंडर और सीबीओ अंकुर जैन ने कहा कि, ‘‘हम पूरे भारत के स्टूडेंट्स को सीखने का बेजोड़ अनुभव देना और एजुकेशन में अकाउंटेबिलिटी चाहते हैं। हमारा प्रोग्राम प्लेसमेंट की नीतियों और इस उद्योग में स्टूडेंट्स के लिए सबसे अनुकूल हैं। इसमें स्टूडेंट्स की सफलता के प्रति सनस्टोन का समर्पण दिखता है। सनस्टोन का 5,000 से अधिक स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। हम भारत के वर्कफोर्स में बड़े बदलाव लाएंगे।’’

सनस्टोन के स्टूडेंट्स को कई बेजोड़ लाभ मिलने वाले हैं जैसे कि 1200 से अधिक रिक्रूटरों से संपर्क। टेक्नोलॉजी, फाइनैंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन और अन्य विविध क्षेत्रों में 3000 से अधिक यूनिक जॉब रोल की उपलब्धता। इस प्रोग्राम से स्टूडेंट्स के कौशल और उनके सपनों के अनुसार जॉब मिलना आसान होगा। ये प्लेसमेंट संस्थानों के बराबरी के होते हैं, जो दर्शाता है कि सनस्टोन की एजुकेशन की गुणवत्ता सबसे अच्छी है और इसके स्टूडेंट्स इंडस्ट्री-रेडी हैं।

जॉब लेने में अक्सर टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टूडेंट्स को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एक ओर शहर के नामी कॉलेजों को प्रायरिटी दी जाती है और दूसरी ओर नामी संस्थानों में पढ़ना महंगा पड़ता है। सनस्टोन का पीएपी ऐसे क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन सुलभ बना कर और रोज़गार क्षमता बढ़ा कर साफ तौर पर बेहतर कैरियर का भरोसा देता है। स्टूडेंट्स को सफलता और जॉब का अवसर दिलाने के प्रति सनस्टोन का यह आत्मविश्वास और कहीं नहीं दिखता। यह शिक्षा देने के काम को नया लेवेल दे रहा है। सनस्टोन का पीएपी प्रोग्राम इस उद्योग का बेजोड़ प्रोग्राम है, जिसमें स्टूडेंट्स को जॉब के लिए तैयार करने में सनस्टोन की प्रतिबद्धता दिखती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles