जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद द्वारा सुरेश पंडित को सदस्य नियुक्त किया गया है। सुरेश पंडित वर्तमान में मानवता केन्द्र संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, महक फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष एवं बिहार समाज संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में कार्यरत है। इनके द्वारा राज्य में सल्म एरिया एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समुदाय को मुख्यधारा से जोड़कर उनके विकास एवं उत्थान के लिए नि:शुल्क शिक्षा कॉपी किताब,पेन पेंसिल इत्यादि उपलब्ध कराते है।
ऑल इंडिया मीडिया संगठन के सदस्य के रूप में भी कार्यरत है और स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते है। सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रिम रहते हैं| सामाजिक सेवा सर्वोपरि है । पशु पक्षी के लिए भी आगे रहते हैं। पक्षी के लिए घोसला दना पानी के व्यवस्था सेवा भाव में तत्पर रहते हैं । इनके कार्य कुशलता को देखते हुए कई सामाजिक संस्था सम्मानित कर चुके हैं ।