जयपुर। सूर्या अस्पताल व फोर्टी महिला विंग ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बनाया। इस दौरान सूर्या अस्पताल में पधारे फोर्टी समूह की सदस्यों को डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा दी। जिसमे सूर्या अस्पताल के सभी वरिष्ठ महिला व प्रसूति रोग के डॉक्टर्स डॉ सुनीता सिसोदिया, डॉ मृदुल गहलोत, डॉ विभा चतुर्वेदी और डॉ ऋतु जोशी उपलब्ध थे ।
कार्यक्रम के दौरान फोर्टी वुमन विंग ने इस मौकों पर डॉक्टर्स को सम्मानित किया और बताया कि डॉक्टर्स हमारे समाज का बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं तो उनके साथ महिला दिवस मनाना एक सौभाग्य की बात है। इसी दौरान सूर्या अस्पताल के द्वारा भी फोर्टी वुमन की सभी सदस्यों का स्वागत किया और महिला दिवस की बधाई दी।
इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं की जांच से संबंधित पैकेज का भी विमोचन किया गया । कार्यक्रम के अंत में अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर कर्नल मनन मुकुल ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि जैसा की सूर्या अस्पताल मां व बच्चों को पूर्णतया समर्पित अस्पताल है और जो अब कुल 8 अस्पताल के साथ तेजी से बढ़ता हुआ अस्पताल का समूह है।