जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत दिवस 2024 दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से पिछले एक दशक से देशभर में चल रहे आंदोलन को दर्शाता है।‘‘
चौहान ने आगे बताया कि यह आंदोलन स्वच्छता और सफाई के साथ-साथ सस्टेनेबल जीवन की राह दिखाता है। इस मिशन ने ‘जनभागीदारी‘ को मूर्त रूप दिया है। एक मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए स्वच्छ और सस्टेनेबल भारत महत्वपूर्ण है।
एनएसई के एमडी और सीईओ ने आगे कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता को जीवन का एक तरीका बनाकर भारत की विकास कहानी के लिए अनुकूल स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना चाहता है। इस मिशन ने प्रत्येक भारतीय में नागरिक जिम्मेदारी और गर्व की भावना पैदा की है। आइए हम पिछले दशक को आगे बढ़ाने का संकल्प लें और हर दिन स्वच्छ भारत की ओर एक कदम बढ़ाएँ।‘‘