जयपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती शुक्रवार को युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर शहर भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की युवा शाखा दिया की ओर से ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर शाम चार से छह बजे तक आरोहण-2024 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि अखिल विश्व गायत्री परिवार की शक्तिपीठ प्रकोष्ठ प्रमुख योगेंद्र गिरी होंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय से संबधित नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। जयपुर युवा टीम के स्वयंसेवक योग, म्यूजिकल डेमोंस्ट्रेशन, कराते, प्रज्ञा गीत की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, शनिवार, 13 जनवरी को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा महाविद्यालय स्तर का तृतीय चरण संपन्न होगा।
राज्य स्तरीय परीक्षा सुबह 9 से 3 बजे तक होगी। राजस्थान के 20 जिलों से आने वाले विद्यार्थियों के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तृतीय चरण के तीन राउंड में होंगे। राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। दिया राजस्थान समन्वयक लोकेश शर्मा ने बताया कि सुबह प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी। नशा मुक्ति के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।