जयपुर। ज्येष्ठ माह की प्रतिपदा को जयपुर के आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में जल विहार की झांकी सजाई गई। ठाकुर राधा गोविंद को गर्मी से निजात दिलाने के लिए फव्वारे चलाए जा रहे है। मोगरे के फूलो की आकर्षक झांकी सजाई गई। गर्मी से राहत दिलाने के लिए जल विहार की झांकी का जयपुर वासियों ने आनंद उठाया। भगवान को ऋतु फल का भोग लगाया गया है।
आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर के पुजारी मातृ प्रसाद शर्मा ने बताया कि मई और जून माह में गर्मी का असर अधिक देखा जाता है। देवालय में बैठे देवताओं को भी गर्मी से निजात दिलाने के लिए उन्हें ठंडक प्रदान की जाती है। मंदिर परिसर के गर्भगृह में जल विहार और नौका विहार की झांकी सजाई गई। ऋतु पुष्प से ठाकुर का श्रृंगार किया । साथ ही झीनी मलमल की पोशाक धारण करवाई गई ।