जयपुर। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी 24 वीं जयंती मनाई। इस कंपनी ने ‘इंश्योरेंस फॉर ऑल’ थीम पर आधारित एक ‘मेगा रोड शो’ का आयोजन किया, जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस समारोह का नेतृत्व कंपनी के शाखा प्रमुख राजेंद्र कुमार और मनोज वर्मा ने किया, और उनके साथ ही 100 से अधिक सलाहकारों की पूरी टीम ने इस शो में भाग लिया। इस अवसर पर कंपनी ने लोगों में जीवन बीमा के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास किया और आम जनता को आरामदायक घरों से जोड़ने का प्रयास किया।