December 23, 2024, 3:14 am
spot_imgspot_img

टीडीटी 2025: 17-18 जनवरी को दा ढूंढाड टॉक्स जयपुर में

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 17 जनवरी से दा ढूंढाड टॉक्स का आयोजन होने जा रहा है। दो दिन तक चलनेवाले इस दा ढूंढाड टॉक्स में देश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर महानगर के महानगर संघचालक आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदीप गोपाल स्मृति न्यास सांगानेर का दा ढूंढाड टॉक्स 17 व 18 जनवरी को सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होगा। इस भव्य आयोजन मे देशभर से दर्जनो लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी प्रातः 9 बजे उद्घाटन समारोह से होगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी मुख्य वक्ता रहेंगे। कार्यक्रम में कुल सात सेशन रहने वाले हैं। प्रथम मे ओर्गेनाइजर संपादक प्रफुल्ल केतकर, स्प्रिंग बोर्ड के राजवीर सर और जागरण पत्रिका के सह प्रबंधक श्यामसिंह रहेगे। द्वितीय मे केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह और समाज सेवी व लेखिका दीपिका नारायण भारद्वाज शामिल होगे।

म्यूजिक नाईट सायं 5 बजे रहेगा जिसमे रेपरिया बालम अपनी शानदार प्रस्तुतिया देगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 जनवरी को प्रातः 10 चौथे सत्र में सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा और फैशन डिजाइनर रुमा देवी महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे प्रथम सॉफ्टवेयर के सीईओ पुनीत मित्तल और डायरेक्टर पुर्णिमा शशिकांत सिंघी राष्ट्रहित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर अपना मंतव्य रखेंगे। कार्यक्रम के अंतिम सेशन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शामिल होंगे।

इस दौरान सांगानेर महानगर संघ चालक आशीष गुप्ता,, को-फाउण्डर राहुल सिन्घी, उद्योगपति अक्षय गुप्ता, उद्योगपति अक्षय हाडा, भार्गव एवं लोढा स्टॉक ब्रोकर नरेश भार्गव, जेइआरसी डाइरेक्टर अमित अग्रवाल, रूगटा हास्पिटल डायरेक्टर रासविहारी रूंगटा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत प्रचार प्रमुख अविनाश पॅवार, महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा.बुद्धि प्रकाश की ओर से दा ढूंढाड टॉक्स के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम की जरूरत को बताते हुए आशीष गुप्ता ने बताया कि ये कार्यक्रम विविध उद्देश्यों के साथ तय हुआ है जिसमें हम राष्ट्र निर्माण को सर्वोपरि मानते हुए उसके लिए क्या आवश्यक है उस पर कार्यक्रम में मंथन होगा और कुछ विमर्श ऐसा निकलेगा जो आने वाले समय में इस राष्ट्र को पुनः गौरव पद पर स्थापित होने मे सहायक होगा।

राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का भान कराएगा कार्यक्रम

गुप्ता ने बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे ज़्यादा आवश्यक है हम नागरिक अपने कर्तव्यों को समझे और अनुशासित होकर उन कर्तव्यों का निर्वहन करे। हमें अपने अधिकार तो पता है लेकिन हम हमारे कर्तव्यों को भूल जाते है। देश को देने का भाव जाग्रत करना ही कार्यक्रम का अहम उद्देश्य है ।

कार्यक्रम की थीम ” राष्ट्र हितम मम कर्तव्यं

आशीष गुप्ता ने बताया कि दा ढूंढाड टॉक्स कार्यक्रम की टैग लाइन “राष्ट्र हितम मम कर्तव्यं ” अर्थात राष्ट्रहित में मेरा कर्तव्य क्या? है। उन्होंने बताया कि दा ढूंढाड टॉक्स कार्यक्रम राजस्थान की राजधानी में जयपुर केंद्र मे हो रहा है। हम हमारी विरासत को सहेजे और जो हमारा पुराना नाम ‘ढूँढाड़’ उसको हमने कार्यक्रम के नाम में शामिल किया है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी ‘भारत के स्व’ को जाने और उसका गौरव महसूस करें यह हमारा प्रयास रहेगा। आज के इस आधुनिकीकरण के युग में समाज अपनी दिशा स्वयं तय करे उसके लिए कई विषयों पर खुली वार्ता रखी गई है। जिससे हम यह तय कर सके की राष्ट्र के निर्माण में हम क्या योगदान कर सकते हैं ।

विघटन रूके पर होगा चितन

उन्होंने बताया कि आज समाज में जो विघटन हो रहा है चाहे वो व्यक्ति, परिवार , समाज के स्तर पर हो। उसे रोकने के उपाय ढूँढेंगे और एक विमर्श जिसके केंद्र में केवल और केवल सशक्त सुदृढ़ संस्कारित समाज हो ऐसा विचार हम इस कार्यक्रम के माध्यम से रखने का प्रयास करेंगे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles