जयपुर। गुलाबी नगर के जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर आरआर केबल के सहयोग से आयोजित की गई दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता बेटी प्रीमियर लीग में शिक्षा टीम ने बेटी टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। राईसा इवेंट्स की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक के.सी. बोकाडिया, फिल्म अभिनेता जीतू वर्मा, आयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा, विजेता शिक्षा टीम के फ्रेंचाइजी ग्रीनमैट के डायरेक्टर मोहित मित्तल ने विजेता टीम शिक्षा को बेटी प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और उपहार एवं अन्य टीमों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
बेटी प्रीमियर लीग के संयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 10 ओवर के सेमी फाइनल और फाइनल मैच हुए, जिसके फाइनल में शिक्षा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए वहीं बेटी टीम मात्र 38 रनों पर ही सिमट गई। पहला सेमी फाइनल मैच बेटी और स्वाभिमान टीम के बीच हुआ, जिसमें बेटी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 103 रनों का लक्ष्य दिया। स्कोर का पीछा करते हुए स्वाभिमान टीम 6 विकेट खोकर 73 रन ही बना पाई। बेटी टीम ने 29 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच शिक्षा और सम्मान टीम के बीच हुआ। शिक्षा टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 का लक्ष्य दिया। सम्मान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रन पर ही सिमट गई।