चेन्नई। सभी उद्योगों में उपक्रमों को टेक्नोलॉजी परामर्श और डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की घोषणा की है।
टेक महिन्द्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, “हमने हमारे प्रमुख वर्टिकल्स और प्राथमिकी वाले बाजारों में सौदे हासिल करने में सुधार दर्ज किए हैं। यह परिचालन मार्जिन में सतत विस्तार के साथ है और बीती तिमाही के दौरान मुद्रा की दर में उतार चढ़ान के बावजूद यह विस्तार दर्ज किया गया जो यह दर्शाता है कि हम हमारे दीर्घकालीन लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।”
टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित आनंद ने कहा, “बीती तिमाही हमने तिमाही और साल दर साल दोनों ही आधार पर एबिटा मार्जिन और परिचालन लाभ में वृद्धि हासिल की जो प्रोजेक्ट फोर्टियस के तहत लक्षित कार्रवाई और साथ ही सभी प्राथमिकता वाले वर्टिकल्स और बाजारों में नए सौदे हासिल होने के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ। कार्यशील पूंजी प्रबंधन को महत्तम स्तर पर ले जाने के हमारे सतत प्रयासों से जबरदस्त नकदी प्रवाह का सृजन हुआ है।”