जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर ग्रामीण टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सेखाला डिस्कॉम जोधपुर के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचंद को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जोधपुर ग्रामीण टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके बिजली कनेक्शन पर केतु कला के विद्युत विभाग के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचन्द की ओर से एक लाख रुपये की शीट फाडने का भय दिखाकर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी जोधपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचंद को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित लाइनमैन खेमचंद ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से तीन हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।