जयपुर। मंदिर श्री रामचंद्र जी में चल रहे श्री श्री राम जानकी विवाह उत्सव में राम जी ने मिथिला नगर दर्शन किया। मंदिर परिसर के जगमोहन में मिथिला नगर का बाजार बनाया गया। जहां सभी दुकानों जैसे मिठाई कपड़े जवाहरात इत्यादि । जब दोनों भाई नगर में भ्रमण के लिए निकलते है पूरे नगर वासी उनकी सुंदरता देख कर मंत्र मुक्ध हो जाते है। सारे नगर वासी मन में प्रार्थने करते है सीता जी का विवाह इनसे होजाए । जब राम जी कोई सामान खरीदते है लो दुकान दार उनसे पैसे ही नहीं लेता है।सारे दुकानदार कुबेर के सामान प्रतित होने लगते है।
अंत में वो चना जोर लेने जाते है तो लोग नमकीन खिला कर हंसी ठिठोली करते है। इस तरह नगर दर्शन का प्रसंग साकार किया गया। मंदिर भक्त समाज द्वारा पद गायन भी किया गया जिसमें मुख्य पद -मिथिला नगर में घूमे अवध किशोर
मिथिला पुर माही आए सलोने सुकुमार चना जोर गरम इत्यादि रहे।