जयपुर। शहर में बाइर्क्स गैंग का आंतक बरकरार है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाश एक महिला व दो लोगों से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पारस मार्ग शिवाड़ बापू नगर निवासी सीमा शर्मा ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रही थी। गोपालपुरा पुलिस चौकी के पास पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। घटना 24 अगस्त की है। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए।
दूसरी घटना में स्वर्णपुरी सिरसी रोड निवासी अजय सोनी ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी बाजार से घर लौट रही थी। खताीपुरा रोड पर बाइक सवार दो बदमाश आए और उसकी पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर ले गए। यह घटना 21 अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। घटना के बाद पीडिता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
तीसरी घटना में बडबर बुहाना निवासी तेजपाल सिंह विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से जयपुर आया था। अग्रसेन अस्पताल के सामने से गुजरने के दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे धक्का मार कर गिरा दिया और हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। यह घटना 23 अगस्त की शाम साढ़े चार बजे की है।