जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग ने आमजन की नाक में दम कर रखा है। बदमाशों दो लोगों को शिकार बनाकर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। रामनगरिया थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक छात्र के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार हीरादास भरतपुर निवासी कपिल ने मामला दर्ज करवाया कि वह रामनगरिया में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह पीजी से वीआईटी कॉलेज की तरफ जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना रात करीब आठ बजे की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दूसरी घटना में बगरू थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश एक फैक्ट्री गार्ड से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार बगरू एंडवांस एग्रो फैक्ट्री के बाहर तैनात विजय शंकर ने मामला दर्ज करवाया कि वह फैक्ट्री में गार्ड के पर तैनात है। वह फैक्ट्री के बाहर खड़ा था इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट़्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।