जयपुर। मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ में निर्जला एकादशी उत्सव महंत नंदकिशोर महाराज के सानिध्य में मनाया गया। श्री ठाकुर जी का गंगा व सरयू के जल में सुगंधित द्रव्य मिश्रित करके जलाभिषेक किया गया। ठाकुर जी की वन विहार की मनोहर झांकी सजाई गई, पूरे मंदिर परिसर को आशापाला, आम, जामुन, शीशम के पत्तो से सजाया गया। प्राचीन कालीन फव्वारों से ठाकुर जी का जला अभिषेक किया गया, परिक्रमा मार्ग में स्थित गोमुख से ठाकुर जी के स्नान के जल से भक्तो ने भी स्नान किया। समाज के रसिक प्रेमियों के द्वारा पद गायन किया गया। बैठा फूल सेज मैं सिया रघुवर, मारो मन मोह छ रे आज राम के संग सिया प्यारी वन में विहरत है
मंहत नंदकिशोर जी ने बताया कि शुक्ल पक्ष की एकादशी, निर्जला सभी एकादशी में महापुण्यकारी एवं कल्याणकारी होती है एवं यह गर्मी का महीना होता है इस अवसर पर ठाकुर जी को शीतल व्यंजनों व रितु फलों का भोग लगाया गया। ठाकुर जी को आम, तरबूज, खरबूज, जामुन, लीची, फालसा, अमरस, रसगुल्ला, राजभोग इत्यादि व्यंजनों का भोग लगाकर सभी भक्तों में प्रसादी वितरित की गई और इसी प्रकार से शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 22 जून शनिवार को भी सीताराम जी महाराज की जल यात्रा की मनोहर झांकी प्रातः 10 से 1 तक होगी।