जयपुर। मार्गशीर्ष पूर्णिमा को मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। ठाकुरजी को धवल पोशाक धारण कराकर सफेद पुष्पों से श्रृंगार किया गया और खीर तथा बर्फी का विशेष भोग लगाया गया। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर राधा गोविंद देवजी का मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में अभिषेक कर धवल पोशाक धारण कराई गई। पूर्णिमा की झांकी के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार के लाड़ लड़ाए गए। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया के मार्गदर्शन में वैष्णव भक्तों ने पदगायन किया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, मदन गोपाल जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, रामगंज बाजार स्थित लाड़ली जी मंदिर सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में पूर्णिमा पर विशेष झांकी सजाई गई।
पूर्णिमा संकीर्तन में श्याम प्रभु को रिझाया
कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में मंगलवार को पूर्णिमा संकीर्तन हुआ। श्याम प्रभु के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में मामराज अग्रवाल, लक्ष्य शर्मा, खेमचंद अग्रवाल, कुंजबिहारी जाजू एवं अन्य ने श्याम प्रभु का भावभरा गुणगान किया। आयोजक अनिल मोदी और संजू मोदी ने आभार प्रकट किया।
जरुरतमंदों को दूध वितरण: हरिओम जन सेवा समिति की ओर से पूर्णिमा पर विद्याधरनगर की घुंमतु बस्ती में दूध का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष पकंज गोयल ने बताया कि समिति की ओर से हर पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी को दूध वितरण किया जाता है।