जयपुर। अखिल राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत कार्मिक विभाग द्वारा अचल संपत्ति का विवरण ऑनलाइन भरने की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाने एवं विभागों में पदोन्नतियां करने की समय सीमा निर्धारित करने के आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्मचारी को स्वयं की एसएसओ आईडी से राजकाज सॉफ्टवेयर में आईपीआर मॉड्यूल लॉगिन करके अपनी अचल संपत्ति का विवरण 31 मार्च 2024 तक भरना था, लेकिन लगभग ढाई लाख कर्मचारी अनेक कारणों से आईपीआर नहीं भर पाए थे और उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की पूरी संभावना बन गई थी ।
अब कार्मिक विभाग के आदेश द्वारा समयावधि को 31 जुलाई तक बढ़ाये जाने से वंचित कर्मचारियों को आईपीआर भरने का अवसर मिल जाएगा। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर ऑनलाइन आईपीआर भरने की अवधि को बधाई जाने की मांग की थी।
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने ने बताया कि विभागों द्वारा डीपीसी करने में प्राय बहुत ढिलाई बरती जाती है,इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान तो होता ही है ,अनेक कर्मचारी पदोन्नति क्या भाव में बिना प्रमोशन ही सेवानिवृत हो जाते हैं। कार्मिक विभाग द्वारा 31 अगस्त तक समस्त पदोन्नतियां पूर्ण करने के लिए निकाले गए आदेश का राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ स्वागत करता है और हम मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।