जयपुर। राजस्थान राज्य परिवहन के निगम शीर्ष प्रबंधन द्वारा तकनीकी संवर्ग की रिव्यू डीपीसी कर पदोन्नति के आदेश जारी किए है । इस संदर्भ में फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने प्रेस को दी जानकारी में बताया की फेडरेशन द्वारा रोडवेज में कार्यरत तकनीकी संवर्ग की डीपीसी नही होने तथा पूर्व में की गई डीपीसी में हुई विसंगति को दुरुस्त करने के लिए फेडरेशन द्वारा लगभग पिछले लगभग 2 वर्षों से तकनीकी संवर्ग की रिव्यू डीपीसी करने के लिए कई बार धरना और प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार एवं निगम प्रबंधन को ज्ञापन देकर तकनीकी संवर्ग की रिव्यू डीपीसी करने की मांग की गई थी।
उल्लेखनीय हैं कि इस संबंध में फेडरेशन द्वारा वर्तमान निगम शीर्ष प्रबंधन को 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाकर फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव ( परिवहन) एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ,कार्यकारी निदेशक( प्रशासन) अनिता मीणा ,वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक से हुई वार्ता में ज्ञापन के सभी बिंदुओ पर हुई सकारात्मक समाधान करने के दिए गए आश्वासन में निगम प्रबंधन ने सभी विषयों पर पहल करते हुए सर्व प्रथम ज्ञापन के बिंदु संख्या 12 में तकनीकी संवर्ग की रिव्यू डीपीसी करने की मांग पर सकारात्मक कार्य करने की पहल करते हुए तकनीकी संवर्ग की रिव्यू डी पी सी कर पदोन्नति के आदेश जारी किए है। इस के लिए फैडरेशन निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त करता है साथ ही निगम प्रबंधन से आग्रह करता है कि मांग पत्र के शेष सभी बिंदुओं के समाधान करने के लिए शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करने की फेडरेशन मांग करता है।