जयपुर। श्री राम सुंदरकांड मंडल ढेहर का बालाजी की ओर से रजत जयंती महोत्सव के अन्तर्गत सियाराम बगीची से राधा गोविंद कालोनी मंदिर तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को महंत रविशंकर दास वेदांती ने रथ में विराजमान प्रभु श्री राम दरबार की आरती उतारकर रवाना किया। मंडल अध्यक्ष हेमंत सैनी ने बताया कि हर वर्ष मंडल की ओर से नवरात्रि में पूरे नौ दिन अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाता है।
इससे एक दिन पहले गाजे-बाजे से कलश यात्रा निकाली जाती है और राम दरबार की स्थापना के बाद पाठ शुरू होते हैं। रामनवमी पर 51 आसनों पर संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ के बाद पूर्णाहुति होती है।
सैनी ने बताया कि कलश यात्रा में दयाशंकर विजयवर्गीय, सुरेश शर्मा, बद्रीनारायण शर्मा, मोहनलाल सैनी, विष्णु महरवाल, दीपक कुमावत, सत्यनारायण गुप्ता, दिनेश खांडल, दिनेश शारदा, दिनेश कानूनगो, सचिन सैनी, कमल कुमावत, राकेश दाधीच, प्रकाश शर्मा, प्रहलाद प्रजापत, राकेश सैनी सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए।