जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित प्राचीन श्री सीताराम मंदिर में शुक्रवार को पौष शुक्ल पक्ष एकादशी पर्व पर मंदिर ठाकुरजी का 298 वां पाटोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विभिन्न वृक्षों के पत्तों से अद्भुत तरीके से सजाया गया ।
मंदिर महंत नंदकिशोर महाराज के सानिध्य में पुष्कर समेंत अन्य तीर्थं स्थलों के जल एवम 51 किलो दूध से ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात ठाकुरजी को नवीन रत्नजड़ीत पौशाक धारण करवा कर उनका विशेष अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसके बाद उन्हे फुल बंगले में विराजमान किया गया। मंदिर परिसर में भक्तों ने बधाई के मंगल पद गाए।
पाटोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में ठाकुरजी की बाल लीलाओं की झांकी सजाई गई। जानकी एवं प्रभु श्री रामजी के पतंग एवं चौपट पासा खेल के प्रसंग भी हुए। जिसे देखने के लिए मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने ठाकुरजी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कमल शर्मा ने मंदिर में पधारे हुए सभी संतों एवं महंतों का मंदिर परिवार की और से शॉल उड़ा कर स्वागत किया। दीपक शर्मा ने बताया कि पाटोत्सव पर ठाकुर जी को विशेष गोटा जड़ित बंगले में विराजमान किया गया। महंत नंद किशोर ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण साढे 5 वर्ष में 300 सोने की मोहरे की लागत के साथ पूर्ण हुआ। था ,,मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन महाराजा जयसिंह जी ने किया था, ठाकुर जी के दो विग्रहों (चल एवं अचल)के साथ-साथ गोपाल जी एवं राधा जी की भी यहां पूजा होती है।
राम मन्दिर स्थापना के तिथि से 1 वर्ष पूर्ण होने पर आतिशबाजी के साथ होगी महाआरती
विमल शर्मा ने बताया की अयोध्या राम मंदिर स्थापना के तिथि से 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 11 जनवरी को मंदिर में भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी का अभिषेक करा कर के नई पोशाक धारण कराई जाएगी। साय काल में ठाकुर जी की महा आरती का आयोजन होगा, ओर भव्य आतिशबाजी की जाएगी आए, हुए भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी