जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म किया था। पिछले छह महीने से अपने ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल रैगर (22) निवासी गांव पुनाना हरमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। जो वह पिछले छह महीने से पुलिस से बचने के लिए अपने छिपने के ठिकाने बदल-बदलकर फरारी काट रहा था।
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार अनिल रैगर के खिलाफ पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) कार्यालय की ओर से दस हजार रुपए का इनाम रखा गया था। जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म इनामी अनिल रैगर मोती डूंगरी इलाके में पहचान बदलकर रह रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सूचना पर दबिश देकर आरोपी अनिल रैगर को धर-दबोचा।
सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान ने बताया कि हरमाड़ा थाने में दिसम्बर-2023 में 16 वर्षीय लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था कि आरोपी अनिल रैगर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण किया। दोनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन घर पहुंचकर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई थी। परिजनों ने साथ पहुंची नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज एक आरोपी को पकड़ लिया और वहीं पुलिस की लगातार दबिश देने का पता चलने पर आरोपी अनिल रैगर फरारी काटने जयपुर से बाहर फरारी काट रहा था।