जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाला फरार नकबजन को पकडा है। इस मामले में पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाला फरार नकबजन रबीउल इस्लाम उर्फ रूबेल निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है जो 26 सितम्बर रात को नकबजनी की वारदात करने के बाद से फरार चल रहा था और वही उसका साथी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया।
जिसने पूछताछ में फरार आरोपी बीउल इस्लाम उर्फ रूबेल के साथ वारदात को अंजाम देना कबूला है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को चिन्हित करते उसके संभावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका है।