जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापारी की दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर फरार हुए आरोपी को पकड़ कर उसके पास से चोरी किए गए रुपये बरामद कर लिए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने व्यापारी वासुदेव की दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर फरार हुए आरोपी अंकित महावर निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीड़ित वासुदेव ने मामला दर्ज करवाया था कि वह उसकी दुकान ताजा फल एवं सब्जी का कैश पेमेंट लेकर आ रहा था।
इस की लिफ्ट में वह सफेद थैली जिसमें साढे तीन लाख रुपये भूल गया और फिर बच्चे ने स्वेगी पर फूट ऑर्डर किया था वह फूड डिलीवरी फूड लेकर आया था और लिफ्ट से कैश की थैली लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में फुड डिलीवर बॉय थैली लेकर दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को चिन्हित करते हुए धर-दबोचा।