जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुहाना इलाके में हुए झगडे के बदले को लेकर वारदात को होने से बचाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके पास से एक गडासा भी बरामद किया है। इसके अलावा पांच अन्य व्यक्तियों को शांति भंग में भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से चौपहिया वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुहाना इलाके में हुए झगडे के बदले को लेकर होने वाली वारदात को होने से बचाते हुए विकास सिंह निवासी मुहाना को गिरफ्तार कर उसके पास से गडासा जब्त किया है। इसके अलावा कुबेर सिंह,किशन चौधरी,राजन चौधरी,गौरव सिंह और मोहित भट्ट को शांति भंग मे गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 9 मार्च को पुलिस थाना मुहाना इलाके में मोहित भट्ट और कुबेर सिकी के आपस मे विवाद और झगड़ा हो गया था। जहां दोनो पक्ष पूर्व में हुए झगडे की बात को लेकर पुनः एक -दूसरे से बदला लेने और जान से मारने के लिए एकत्रित हुए थे। जिनमें से कुछ पुलिस को देख कर भाग गए और कुछ पकडे गए।