जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11.815 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एक आरोपित को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने ऑपरेशन नॉकआउट के तहत कार्रवाई करते हुए हरिपाल मीणा निवासी नीमकाथाना जिला सीकर हाल कालाडेरा जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उसके पास से 11.815 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।