जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले अश्वनी सैनी उर्फ मोगी को निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है।
भूखंड के फर्जी पट्टा देकर लोगों से ठगी करने वाला दस हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार
वही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूखंड के फर्जी पट्टा देकर लोगों से ठगी करने दो साल से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी वसीम कुरैशी निवासी सुभाष चौक को गिरफ्तार किया गया है। फरारी के दौरान आरोपी का सहयोग करने वाले लोगों को चिन्हित उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारियां की जा रही है।
पांच साल से फरार चल रहा एक आरोपित गिरफ्तार
मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे कुलदीप सिंह चौहान निवासी शिप्रा पथ जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
तीन वांछित वारंटी गिरफ्तार
वहीं आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांछित स्थाई वारंटी मोहम्मद शफीक कुरैशी,बल्ला और मनीष झालानी को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही छी गिरफ्तारी वारंट सति दो स्थाई वारंट का निस्तारण किया गया है।