जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय बालिका का अपहरण के मामले में पांच माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित भरत लाल मीणा निवासी अलवर को गिरफ्तार किया है। साथ ही बालिका को सकुशल दस्तयाब भी किया है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपित पुलिस थाना सदर जिला अलवर के मारपीट के मामले में ढाई साल से फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।