जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पच्चीस हजार रुपये के इनामी आरोपित गिरफ्तार किया है और साथ ही अपहरण की गई नाबालिग किशोरी को भी दस्तयाब किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की टीम ने दिल्ली,उज्जैन,कर्नाटक और गुजरात में करीब ढाई हजार किलोमीटर तलाश करती हुए मध्यप्रदेश के दतिया से दस्तयाब किया है। आरोपित मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस से बचने के लिए होटलों सहित अन्य जगहों पर फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पच्चीस हजार रुपये के इनामी आरोपित गोविंद नायक( 34) निवासी भट्टा बस्ती को दतिया (मध्य प्रदेश )से दस्तयाब कर उसके कब्जे से अपहरण कर लाई गई नाबालिग किशोरी को छुडवाया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुडा हुआ शातिर बदमाश है। जिसने छुपने और भागने के लिए अपनी लोकेशन और मोबाइल नम्बर लगातार बदलता रहा।
जिसका लगातार ढाई हजार किलोमीटर पीछा करते हुए आरोपित को मध्यप्रदेश के दतिया से गिरफ्तार किया है। जून 2023 में दर्ज मामले में काफी तलाश करने के बाद आरोपित का कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर की ओर से पच्चीस हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।