जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ, मानसरोवर का 20वां वार्षिकोत्सव 15 दिसम्बर को विभिन्न सेवा कार्यों के साथ मनाया जाएगा। सेवा कार्यों में गोसेवा, जरूरतमंदों को भोजन वितरण, विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण सहित अन्य कार्य होंगे। इसी कड़ी में भजन संध्या का आयोजन 15 दिसम्बर को दोपहर 12:15 बजे से शाम 07: 15 बजे तक शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
श्री श्याम सेवा संघ, मानसरोवर के अध्यक्ष विमल कुमार सोनी ने बताया कि श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु को रिझाया जाएगा। कोलकाता से संजू शर्मा के अलावा जयपुर के शुभम शर्मा, तृप्ति केशव लड्ढ़ा, महेश परमार, अभिषेक नामा, गिरिराज शरण, गोपाल सैन, राजेश आटोलिया, निशा-गोविंद सहित अन्य मीठे-मीठे भजनों से श्याम प्रभु को रिझाएंगे।
प्रवेश नि:शुल्क पास के माध्यम से होगा।