April 29, 2025, 9:10 pm
spot_imgspot_img

निशुल्क अपनी बाल संस्कार पाठशाला का वार्षिकोत्सव संपन्न

जयपुर। न्यू लोहा मंडी रोड स्थित पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा संचालित निशुल्क अपनी बाल संस्कार पाठशाला का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बैनाड़ रोड स्थित रंग महल मैरिज गार्डन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समारोह का शुभारंभ कर्नल जगदीश चंद्र, कर्नल टी पी सिंह, हिंदू जागरण मंच के डॉ महावीर सिंह बलवदा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। पाठशाला के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भारत विकास परिषद के हेमांशु निझावन, राजेन्द्र शर्मा ने पारितोषिक वितरित किए।

परिसर में उपस्थित लगभग 375 लोगों ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों से भरपूर मनोरंजन किया। संस्थान सचिव शिवानंद त्रिपाठी ने पूर्व सैन्य अधिकारियों, योगनिष्ठ कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, शासकीय सेवा में पदस्थ व्यक्तियों एवं पाठशाला परिवार के सदस्यों का स्वागत किया।

अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने तन मन धन से सहयोग के लिए परिसर में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान द्वारा की जा रही समाजिक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। संस्थान की शिक्षा समिति के प्रभारी राकेश माटोलिया ने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष गोपाल पारीक ने दशम कन्या पूजन एवं वैदिक यज्ञ महोत्सव के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।

इन संस्थाओं के लोग रहे उपस्थित:

वार्षिकोत्सव में भारत विकास परिषद, श्रीजी ( श्रेयस्कर ) अन्नपूर्णा फाउंडेशन, मां करणी प्रभात शाखा, संकल्प सर्व जन उत्थान संस्थान, जलंधरा कंस्ट्रक्शन कंपनी, करणी कंस्ट्रक्शन कंपनी, राजस्थान सांस्कृतिक युवा मंच, गायत्री परिवार, बाढ़ पीठावास योग कक्षा, गोकुलपुरा योग कक्षा, नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर एवं लोहामंडी क्षेत्र की योग कक्षाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस समारोह में बाल संस्कार पाठशाला के 90 बच्चों के अतिरिक्त आगामी 01 मई से खोरा बीसल में संचालित होने वाली पाठशाला के अन्य 40 बच्चे भी उपस्थित रहे। प्रारंभ में पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की हत्या पर शोक प्रकट किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles