जयपुर। रामगंज थाना इलाके में रविवार दोपहर नाले के पास कचरे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में अधिक शराब पीने से युवक की मौत होना मान रही है।
थानाधिकारी देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि सुरजपोल स्थित वन विभाग की चौकी की तरफ नाले के पास लोग कचरे के ढेर में रविवार दोपहर को एक युवक की लाश पड़ी मिलने की सूचना मिली थी। लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी और पुलिस पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबूत जुटाने के साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक की उम्र करीब 40 साल है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। अधिक शराब पीने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रही है। नशा ज्यादा होने के कारण वह कचरे में जैसे बैठा वैसे ही बैठा रह गया। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है।