जयपुर। अमानीशाह नाले के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। शव के पास ही एक खाली इजेक्शन और खाली शीशी भी पड़ी मिली। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस का मानना है कि मृतक नशे का आदी था और उसकी ओवरडोज लेने से मौत हो सकती है। मामले की जांच भट्टाबस्ती थाना पुलिस कर रही है।
थानाधिकारी कैलाश चन्द ने बताया ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे अमीनशाह दरगाह के साइड में नाले के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर स्थानीय लोगों मे सनसनी फैल गई। भट्टाबस्ती थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की उम्र करीब 30 साल है।
लाश के पास जमीन पर नशे के इंजेक्शन-शीशी भी पड़े मिले है। पुलिस प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि रात के समय ही नशे के ओवर डोज से युवक की मौत हुई है। मृतक के पास मोबाइल व डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले है। मृतक की पहचान वीकेआई रोड नम्बर 17 निवासी विक्की राजपूत के रुप में हुई है। वह मजदूरी करता था और नशे का आदी था। शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।