जयपुर। कालवाड थाना इलाके में खुद के घर में ही शुक्रवार रात पुलिस मुख्यालय की सीआईडी शाखा में तैनात एक एसआई का शव मिला। जानकारी में सामने आया है कि मकान अंदर से लॉक था और नौकरानी ने खिड़की से झांक कर देखा तो एसआई बाथ रूम में नग्न हालत में गिरे दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
थानाधिकारी महावीर यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस में एसआई धर्मेंद्र यादव (50) की उनके ही घर में लाश मिली है। जो थाना इलाके में स्थित सुशांत सिटी में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। एसआई धर्मेंद्र यादव पुलिस मुख्यालय की सीआईडी शाखा में तैनात थे। पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब थी और उनकी पत्नी और बच्चे घर में शादी होने के कारण बीकानेर गए हुए थे। शुक्रवार को घर पर खाना बनाने के लिए नौकरानी आई। डोर बेल बजाने के बाद भी एसआई धर्मेंद्र यादव ने गेट नहीं खोला। कुछ देर रुकने के बाद नौकरानी दूसरी जगह अपने काम पर चली गई।
रात साढ़े सात बजे खाना बनाने के लिए नौकरानी दोबारा घर आई। काफी देर तक डोर बेल बजाने और आवाज लगाने के बाद भी एसआई धर्मेंद्र ने गेट नहीं खोला। इस पर नौकरानी ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो धर्मेंद्र बाथ रूम की जमीन पर गिरे दिखाई दिए। अनहोनी की आशंका के चलते नौकरानी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया।
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और धक्का मारकर गेट खोल कर अंदर पहुंची। बाथ रूम में धर्मेंद्र का शव नग्न हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने एफएसएल)को बुलाकर सबूत जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल भिजवाया। जहां शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।