April 24, 2025, 8:17 pm
spot_imgspot_img

युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका और साथ ही पहचान छिपाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। रविवार सुबह हाईवे किनारे युवक की अधजली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि हत्यारों ने पहले रस्सी से गला घोटकर युवक की हत्या कर शव को सडक किनारे डाल कर आग लगा दी।

पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ ही मृतक की पहचान सहित हत्या करने वाले हत्यारों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि नेवटा पुलिया के पास हाईवे किनारे रविवार दोपहर एक युवक की अधजली लाश मिली थी लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सबूत जुटाए। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। हत्या के लिए उपयोग में लाई गई रस्सी भी शव के पास पड़ी मिली है।

माना जा रहा है कि दूसरी जगह हत्या के बाद शव हाइवे किनारे फेंका गया। साथ ही मृतक की पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई। आग की लपटों को उठता देख पकड़े जाने के डर से हत्यारे भाग गए। इसके कारण शव पूरा जलने से बच गया। वहीं अधजले शव के हाथ के पास का कुछ हिस्सा जंगली जानवरों ने भी नोच खाया है। मृतक की पहचान के प्रयास के साथ ही हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles