जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से नकबजनी के दौरान चुराए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए है। पुलिस की अब तक की पूछताछ में आरोपित ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है और पचास से अधिक वारदातों में जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए कोटा से बस द्वारा जयपुर आता है और फिर वारदात करके पश्चात वापस चला जाता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन सादिक उर्फ जाहिद उर्फ चिंटी निवासी कैथून जिला कोटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। इसके अलावा पचास से अधिक नकबजनी की वारदात में जेल भी जा चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।