जयपुर। न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल की ओर से जेडीए के द्वारा 750 दुकानों को अतिक्रमण बताकर तोडने के विरोध पांचवे दिन सोमवार को भी जारी रहा। जिसके चलते एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। जिसमें सैकडों व्यापारियों ने भाग लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्गो से निकले।
न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने बताया कि विरोध के चलते न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल द्वारा सोमवार सुबह सम्पूर्ण बाजार को अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखकर एक विशाल वाहन रैली न्यूसांगानेर रोड पर निकाली गई। जो मुख्य मार्गो से होती हुई वापस धरनास्थल पर पहुंची। इसके बाद न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात की और जहां मुख्यमंत्री ने न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल की रोड़ को 200 फीट चौड़ा होने से व्यापारियों को होने वाली समस्या को विस्तार से सुना।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि लगभग 750 से अधिक दुकानों से हजारों लोग प्रभावित हो रहे है। सभी व्यापारियों केव्यापार का पालन-पोषण मुश्किल हो जायेगा। वहीं यदि न्यू सांगानेर रोड़ पर से बीआरटीएस लाईन को हटा दिया जाता है तो यह रोड़ 160 फीट हो जाती है जिससेकि मार्ग सुगम हो जायेगा और व्यापारियों का भारी आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वह व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखेंगे एवं मुख्यमंत्री ने यूडीएच सेक्रेटरी टी.रविकांत से मिलने के लिए कहा। इसके उपरांत व्यापार मण्डल जेडीए के जेडीसी से मिलकर 26 जून को तोड़ने की प्रक्रिया को स्थगित करने का पत्र दिया।