जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरे और लूटे गए मोबाइल को खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मोबाइल लुटेरों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और लूट में प्रयोग ली जाने वाली एक बाइक भी बरामद की है। आरोपी लूटे गए मोबाइल फोन को मनचाहे दाम पर बेच देते थे। जो पैसा मिलता, उससे नशा करते थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने मोबाइल लुटेरे शंकर लक्षकार निवासी सांगानेर,नरेन्द्र सिंह निवासी सपोटरा करौली हाल शिवदासपुरा और सलमान खान निवासी सुभाष कॉलोनी गुल्लर का बंधा शिकारपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए मोबाइल रिकवर किए। आरोपी नशे की आदत की पूर्ति एवं महंगे शौक पूरा करने के लिये चेन व पर्स व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
आरोपी व्यस्त मार्केट वाले क्षेत्रों में रेकी करते हुए टारगेट तय करते हैं। रैकी के अनुसार बाइक से लोगों का पीछा करते पीछा करते हुये मौका पाकर मोबाईल स्नैच की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़ कर गलीयों से निकल जाते है और सस्ते दामो में मोबाइल को बेच देते है।
गौरतलब है कि गत दिनों शिप्रापथ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने महिला से मोबाइल स्नैच करने की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अनुपम शर्मा निवासी भगवत कृपा सविता कॉलोनी निम्बाहेडा चित्तौड़गढ़ हाल बालाजी रेजिडेंट्स कीर्ति सागर माग्यावास पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस पर सीआई शिप्रापथ के सुपरविजन में विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने वारदात करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता करना शुरू किया। इस पर पुलिस को बदमाशों की जानकारी मिली। जिन्हें डिटेन कर थाने लाया गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल किया।