जयपुर। मानसरोवर पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले आरोपित को सात सौ किलोमीटर दूर चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। इसके एक साथी को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जयपुर शहर से छह से ज्यादा चेन स्नैचिंग की वारदात कर चुके है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिंगत आनन्द ने बताया कि चार अक्टूबर को एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि कावेरी पथ पर केएल सैनी स्टेडियम के पीछे की तरफ दो बाइक सवार बदमाशों ने उस के हाथ से पर्स छीना लिया था। ऐसे में वह सड़क पर गिर गई थी और काफी चोट आई। इस घटना के बाद आस-पास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों की तलाश करना शुरू किया।
इस पर एक आरोपित चिरजी बागरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने दूसरे साथी गोविंद के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। इस पर गोविंद की तलाश के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी गई। पता चला कि आरोपी चंडीगढ़ फरार हो गया है।
इस पर टीम ने उसका पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है। इसके अलावा जयपुर में भी कई चेन स्नैचिंग की वारदात इन दोनों ने मिलकर की है।