April 19, 2025, 5:17 pm
spot_imgspot_img

राहगीरों से मोबाइल छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल कि है। पुलिस आरोपी से अन्य वारादातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपु उत्तर राशि डोगरा डूडी ने जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर के उत्तर क्षैत्र में मोबाइल झपटी व स्नेचिंग की लगातार बढ़ती वारदातों की रोकथाम व वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने तकनिकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक बदमाश व चोरी का सामान खरीदने के आरोप में दो आरोपियों  को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अजय राणा (19) भूरा टीबा ,कच्ची बस्ती हरमाडा निवासी  व पुरूषोत्तम लाल (29) भुरा का टीबा ,हरमाडा निवासी  के साथ नवरतन (53) कुम्हारों का मोहल्ला ,हरमाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन  भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों विद्याधर नगर इलाके में राहगीरों से तीन मोबाइल फोन छीनने थे। पुलिस तीनों आरोपियों से अन्य कई स्नेचिंग की वारदात खुलने की संभावना जता रही है। 

दिन दहाड़े सुने मकनों में नकबजनी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बिन्दायका थाना पुलिस ने सूने मकानों की रैकी कर  नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस दोनो नकबजनों से अन्य कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना जता रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि इलाके में बढ़ती नकबजनी की वारदातों को देखते हुए विशेष टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर विजेंद्र सिंह (20) मुर्तिनगर मीणावाला ,करणी विहार निवासी व मौसम जलथुरिया (19) पवनपुत्र एच कॉलोनी करणी विहार निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो नकबजनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि विजेंद्र के खिलाफ करणी विहार , भांकरोटा व बिन्दायका में कुल आठ नकबजनी के मामले पूर्व में दर्ज है। गौरतलब है कि गंगा विहार कॉलोनी दुर्गालाल यादव के मकान का ताला तोड़कर दोनो बदमाश मकान के अंदर घुसे और चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को दबोच लिया।  

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लाटों पर कब्जा करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

महेश नगर थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि वांछित अपराधियों व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए आरपीएस पारसमल जैन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। विशेष टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर दो साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी विशाल बोहरा पुत्र मदनराज बोहरा (42) मराठे मुम्बई हाल पृथ्वीराज रोड ,पृथ्वीराज अपार्टमेंट ,सी स्कीम से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि विशाल बोहरा के खिलाफ 13 अप्रैल को 15 हजार का इनाम घोषित किया गया । पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल बोहरा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लाटों की रजिस्ट्री कराकर उन पर कब्जा करता था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मानसरोवर ,शिवदासपुरा ,श्याम नगर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लाटों पर कब्जा करने के कई मामले दर्ज है।

शातिर वाहर चोर गिरफ्तार

करणी विहार थाना पुलिस ने मौज –मस्ती के लिए वाहन चोरी करने के आरोप में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साईकिल बरामद कि है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 14 अप्रेल को परिवादी मनोज कुमार सबलावत जगदम्बा नगर –ए निवासी ने मामला दर्ज करया कि उसकी प्लेटिना मोटर साईकिल चोरी हो गई है।

जिसका विड़ियों हमारे पास है। पुलिस ने विड़ियों फुटेज के आधार पर विशेष टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर विष्णु मीणा (19)बाबा पैराडाईज करणी विहार निवासी व संजय चोपड़ा (27) कान्हा विहार अयोध्या नगर ,वैशाली नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक पल्सर व प्लेटिना मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अन्य थाना इलाकों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने स्वीकार किया है।

भूखंड पर अवैध कब्जा करने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार

करणी विहार थाना पुलिस ने भूखंड पर अवैध कब्जा करने के प्रयास में मारपीट कर महिला की लज्जा भंग करने व तोड़फोड़ सहित लूटपाट करने के मामले में दो माह से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसी मामले में पुलिस छह आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को परिवादी अंजू यादव नवजीवन विहार ,गांधी पथ निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि वो अपने बेटे के साथ घर पर थी। तभी सीड़ियों के रास्ते से 20-25 बदमाश हथियारों से लेस होकर जबरन घर में घुसे और मारपीट करने लगे व मेरी लज्जा भंग की और घर में रखा फ्रीज ,टीवी ,सौफ सहित घर का सारा सामान फेंक दिया।

बदमाशों ने घर में रखे दस लाख रुपए और सोने –चांदी के जेवरात व कुछ जरूरी कागजात अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पूर्व में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से आरोपी कमलेश कुमार यादव (31) ढाणी हरदरामपुरा ,खेजरोली निवासी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles