March 31, 2025, 7:37 pm
spot_imgspot_img

तेल भरवाने के बाद कार लेकर भागा चालक, पेट्रोल पंप की नोजल भी टूटी

जयपुर। करधनी थाना इलाके में तेल भरवाने के बाद चालक बिना रुपए दिए ही कार लेकर भाग निकला। कार की पेट्रोल पम्प का टंकी में नोजल फंसा रहने से वह भी टूट गया। पेट्रोल पंप मालिक ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार के नंबरों के आधार पर उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार जयरामपुरा रोड निवासी दीपक डागर ने मामला दर्ज करवाया कि जयरामपुरा खोरा बिसल रोड पर उसका डागर पेट्रोलियम के नाम से एक पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप एक कार आकर रुकी और उसने कार की टंकी फुल करवा ली और बिना रुपए दिए ही कार लेकर भाग निकला। टंकी में पेट्रोल पंप का नोजल लगा होने के कारण वह भी टूट गया। घटना 23 मार्च की शाम करीब साढ़े चार बजे की है।

युवक को चाकूनुमा हथियार बदमाश ने लूटा

सिंधी कैम्प थाना इलाके में एक बदमाश ने युवक को चाकू नुमा हथियार दिखाकर लूट लिया। बदमाश उससे नगदी व अन्य सामान छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार कस्तूरबा नगर श्यामनगर निवासी लोकपाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर आ रहा था शिव मार्ग बनीपार्क में एक बदमाश ने उसे रोका और पेचकस से उसके पैर पर मारा और फिर चाकू नुमा हथियार दिखाकर जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में 1400 रुपए, मेट्रो कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। इसके बाद पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles