जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सवारी बन कर ऑनलाइन कार किराए पर लेकर चलती कार में तौलिए से चालक का गला दबा और धारदार हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है और साथ ही पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूटी गई कार,कैश और मोबाइल बरामद भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी सोनू दहिया (21) निवासी सिरसा हरियाणा और उसके नाबालिग साथी को निरूद्ध किया है। पुलिस ने दोनों को महेंद्रगढ़ हरियाणा से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, कैश और मोबाइल बरामद कर लिया है।
इस संबंध में हरियाणा निवासी सोनू (30) ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 21 मार्च को उसके मालिक चिराग ने नई कार को लेकर ऑनलाइन बुकिंग एजेंट के जरिए बुकिंग पर दो सवारी लेकर जयपुर भेजा था। दोनों की बातचीत में सोनू दहिया नाम लिया जा रहा था। जयपुर के बीटू बाईपास के पास रेलवे पुल से पहले गले में तौलिया डालकर दबा दिया। दूसरे ने धारदार हथियार दिखाकर मोबाइल और अठारह हजार रुपए छीना और रोड किनारे पटक कर कार लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कार में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस उन तक पहुंच कर उन्हे पकडा। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।