जयपुर। त्रिपोलिया गेट सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर में श्री सांगा बाबा भौम्या जी महाराज का रात्रि जागरण और दो दिवसीय वार्षिक मेला भव्य कलशयात्रा के साथ सोमवार से शुरू हुआ। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने ध्वज पूजन कर कलशयात्रा को रवाना किया। इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि सांगा बाबा की कृपा से सांगानेर की सूरत बदल रही है।
यहां से विधायक चुने भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बने यह सांगा बाबा की कृपा ही है। मंदिर के पुजारी सत्येन्द्र अजमेरा के सान्निध्य में निकली कलशयात्रा में सैंकड़ों महिलाएं एक ही वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रहीं थी।

बड़ी संख्या में पुरुष हाथों में रंग-बिरंगे निशान लेकर चल रहे थे। जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सांगानेर के मुख्य स्थानों से होते हुए कलश यात्रा पुन: त्रिपोलिया गेट सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर पहुंची। रात्रि को भक्ति जागरण हुआ।
भक्तों ने रात भर सांगा बाबा का गुणगान किया। दस सितंबर को सुबह सवा नौ बजे से सांगा बाबा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। सवा दस बजे से भक्ताई (भजन)होगी। ग्रामीण बोली में सांगा बाबा की महिमा का बखान किया जाएगा। शाम सवा छह बजे से भजन संध्या होगी।