जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान से लाखों रुपए की जेवरात और नगदी चोरी कर ली। परिवार खाटू श्याम जी एक शादी समारोह में गया हुआ था। जब परिवार वापस आकर देखा तो घर का मेन गेट के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान इधर-उधर बिखरा था। अलमारियों के गेट खुले हुए थे।घटना 200 फीट बाईपास अजमेर रोड की 17 अप्रेल की है।
वर्धमान नगर विस्तार निवासी चंदन शर्मा (34) ने बताया- जब वे रात करीब 12 बजे परिवार के साथ घर लौटे, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और घर में प्रवेश करने पर चारों अलमारियां खुली हुई मिलीं। अलमारियों में रखे सभी कीमती जेवरात और नगदी गायब थी। चोरों ने घर से करीब 150 ग्राम सोने की 14 अंगूठियां, सोने के 9 जोड़े झुमके, मोती का हार व माला (सोने के पेंडल सहित), पांच सोने की चेन (लगभग 70 ग्राम), दो सोने के मंगलसूत्र, बच्चे के सोने के नजरिए, माथे का सोने का टीका, कुंदन मैट समेत करीब 200 ग्राम की सोने की चूड़ियां (20 जोड़े) चुरा लिए।
हीरे की एक जोड़ी बालियां, सोने के तीन लॉकेट, 75 चांदी के सिक्के, दो चांदी के नोट (200 ग्राम), बच्चे की चांदी की चूड़ियां, तीन सोने के टेवा मैट और तुलसी की सोने की माला भी चोरी हो गई। चोरी की वारदात में चांदी की 28 जोड़ी पायजेब (लगभग 400 ग्राम), चांदी के चार ग्लास, दो सोने की नथ, एक सोने का सेटेंट, एक सोने का हाथबंद, चांदी की 20 जोड़ी बिछिया, एक सोने का बोरला के साथ 70-75 हजार रुपए की नगदी भी शामिल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चोरी की कुल कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
सूने मकान से चोरों ने पार किए नगदी व अन्य सामान
दूसरी घटना में सूरज नगर बडी खेडा निवासी शंकर लाल चौपड़ा ने बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ 16 अप्रेल को गुजरात गया था। 20 को वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला था। चोर मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात ले गए। इस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
चोर मकान से 6 जोडी पायजेब, कानों के झुमके, बोरला, रखड़ी, गले का हार, हाथों की पुछिया, हाथ का मासा, कानों के कुंडल, नाक की बाली, कान की बाली, मंगलसूत्र, 10 जोडी बिछिया सहित अन्य जेवरात ले गए। वहीं तीसरी घटना में तरुछाया नगर निवासी सतीश ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाहर गया था शाम को वापस लौटा तो मकान का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। चोर मकान का ताला तोड़कर 7 हजार रुपए, हैडफोन, स्पीकर और आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित अन्य सामान ले गए। घटना 20 अप्रेल की है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।