जयपुर। महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे आध्यात्मिक संस्था – ब्रहाकमारीज़ के स्थापना की अद्धत गाथा एवं संस्था के साकार संस्थापक ब्रह्मा के जीवन के सत्य प्रसंग पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी एवं ब्रह्माकुमारीज़ गोडलीवुड स्टूडियो माउंट आबू द्वारा निर्मित थ्री डी एनिमेशन फिल्म, ‘द लाइट’, भारत देश के अनेक स्थानों पर थिएटर के माध्यम से दिखाई जा रही है।
इस फिल्म के माध्यम से ब्रह्या के आध्यात्मिक और चुनौती पूर्ण जीवन यात्रा को दर्शाया गया है अर्थात महिला सशक्तिकरण एवं संस्था की स्थापना में आई अनेक बाधाओं का उन्होने कैसे सामना किया। 26 मई सुबह 10 बजे ‘सिने स्टार’ सिनेमा-घर, विद्याधर नगर में यह डेढ घंटे की फिल्म ब्रह्माकुमारीज़ पीस पैलेस सीकर रोड शाखा द्वारा दिखाई जाएगी।
इस फिल्म का उद्घाटन फिल्म स्थल पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन करा कर किया जाएग। इस फिल्म को देखने के लिए आम जनता में एक उमंग व उत्सुकता नजर आ रही है । इस फिल्म को देखने के लिए लगभग 700 से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।