जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का भडाफोड करते हुए तीन शातिर नकबजनों को धर-दबोचा है और उनके पास से नकबजनी के दौरान चुराए गए माल को बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शातिर नकबजन अजय सिंह निवासी सरूंड जिला कोटपूतली-बहरोड़,सुनील सिंह निवासी प्रतापगढ़ जिला अलवर और मुरारी लाल गुर्जर निवासी प्रतापगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित अजय सिंह पुलिस थाना सरूंड जिला कोटपूतली-बहरोड का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है जो जनवरी 2024 में जेल से छूटकर बाहर आया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नकबजनी के लिए योजना बना कर अपने घर से गाड़ी लेकर हाईवे के आसपास स्थित बंद पड़े मकानों की रैकी कर रात्रि में नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है।